जम्मू. 28 जून से शुरू हो रही श्री अमरनाथ यात्रा के लिये इस बार सुरक्षा और सेहत के लिये जबरदस्त बंदोबस्त किये गये हैं. 27 जून को पहला जत्था भगवती नगर बेस कैम्प से रवाना होगा. इसमें सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं को परखने के लिये सोमवार को जम्मू के बंतलाब स्थित सेक्टर मुख्यालय पर सीआरपीएफ (CRPF) के जम्मू सेक्टर के महानिरीक्षक (आईजी) अभयवीर चौहान की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इसमें विशेष रूप से गठित मोटरसाइकिल दस्ते और उसकी तैयारियों की समीक्षा की गई.
आईजी के मुताबिक अमरनाथ यात्रा में सुरक्षा के लिये पहली बार सीआरपीएफ के विशेष मोटरसाइकिल दस्ते का गठन किया गया है. इन मोटरसाइकिलों को मिनी एम्बुलेंस की तरह तैयार किया गया है ताकि किसी को आपातकालीन चिकित्सा की जरूरत को तत्काल पूरा किया जा सके और अस्पताल पहुंचाया जा सके. इस दस्ते की बाइक में विभिन्न जीवनरक्षक उपकरण फिट किये गये हैं. यह बाइक दस्ता भगवती नगर बेस कैंप से जत्थे के साथ चलेगा और बनिहाल तक जाएगा. इस दस्ते में 10-12 सीआरपीएफ जवान होंगे.
अमरनाथ यात्रियों को किसी तरह की कोई असुविधा न हो इसका CRPF बख़ूबी ध्यान रख रही है. CRPF ने एक विशेष मोटरसाइकिल बनाई है जिससे यात्रियों की सुरक्षा के साथ साथ एक मिनी एम्बुलेंस भी इसी मोटरसाइकिल पर बनाई गई है…खासतौर से अमरनाथ यात्रियों लिए.
अभयवीर चौहान के मुताबिक इस दफा यात्रा पर जाने वाले वाहनों पर ट्रैकिंग चिप लगाई जायेगी. आईजी ने बताया कि बैठक में हमने रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) का अधिकतम उपयोग करने पर जोर दिया है. इसके जरिये वाहनों की निगरानी की जायेगी कि वह कहाँ पर है. सीआरपीएफ के पास इसका कंट्रोल होगा. यह चिप बालटाल और पहलगाम के बेस कैंप तक पहुंचने वाले वाहनों के साथ रहेगी. भगवती नगर बेस कैम्प में सीआरपीएफ की महिला कम्पनी की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा पूरे ट्रैक और बेस कैंपों पर ड्रोन भी निगहबानी करेगा.
आतंकियों की किसी भी हरकत को नाकाम करने के लिये हाईटेक इंतजाम किये गये हैं. पहली बार कश्मीर में एनएसजी कमांडो की तैनाती की जा रही है. ये कमांडो पिछले कई दिनों से वहाँ ट्रेनिंग ले रहे हैं.