माता वैष्णो देवी के यात्रा मार्ग यानि त्रिकुटा पर्वत श्रृंखला में कटरा में जंगलों में कल लगी आग को काबू करने में यूँ तो कई सरकारी एजेंसियां लगी रहीं लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में सीआरपीएफ की 6ठी बटालियन ने स्थानीय पुलिस और श्राइन बोर्ड के साथ मिलकर जो काम किया, उसकी सब जम के तारीफ़ कर रहे हैं. इसके जवानों ने यात्रा को नियमित रखने और यात्रियों की भीड़ को संयमित रखा. साथ ही जो भी संसाधन मिले, उनका इस्तेमाल करके आग बुझाने में खुद भी खुद जुटे रहे.
सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने इससे सम्बन्धित फोटोग्राफ जारी करते हुए कहा कि इस बल ने एक बार फिर साबित किया कि वह लोगों के बचाव और हिफाज़त के लिए सदा तैयार रहती है. आग बुझाने के काम में भारतीय वायुसेना के दो MI-17 हेलीकाप्टर और एक लाइट यूटिलिटी हेलिकाप्टर ने आग बुझाने में अहम रोल निभाया.