ये खबर, खासतौर लॉक डाउन की वजह से, घरों में कैद जैसा महसूस कर रहे स्कूली विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए खुशखबरी जैसी है. ये छात्र अपनी चित्रकला के हुनर और रचनात्मक लेखन का इस्तेमाल करके घर बैठे बैठे 50 हज़ार रूपये तक का इनाम और साथ ही नाम कमा सकते हैं. इसका ऐलान भारत के सबसे बड़े अर्धसैन्य बल केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF सीआरपीएफ) ने आज एक मुकाबले की जानकारी साझा करते हुए किया है. राष्ट्रीय स्तर पर किये जाने वाला ये ‘पोस्टर बनाओ मुकाबला’ है जिसका विषय है, मानवीय अस्तित्व के लिए खतरा बनी वैश्विक महामारी कोविड 19.
कोरोना वायरस यानि Novel COVID 19 से बचाव के लिए जागरूकता और इससे जंग के सिलसिले में लोगों को प्रेरित करना इस मुकाबले की विषय वस्तु है. सीआरपीएफ के प्रवक्ता के मुताबिक़ 1 से 12 कक्षा तक में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं तीन श्रेणियों में विभाजित इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं. इसके लिए वो विषय से जुड़ी पेंटिंग, ड्राइंग या स्केच बना सकते हैं. इस कृति के साथ एक स्लोगन भी उस पर लिखना होगा. प्रतियोगिता जीतने वाले प्रथम तीन भागीदार 50 हज़ार, 40 हज़ार और 25 हज़ार रूपये के इनाम के हकदार होंगे. इसके अलावा भी अच्छे पोस्टर बनाने वालों को 5-5 हज़ार रूपये की राशि के प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किये जायेंगे.
प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए और विवरण जाने के लिए इच्छुक लोगों को सीआरपीएफ के ट्विटर हेंडल @crpfindia के जरिये सम्पर्क करना होगा. प्रतियोगिता के लिए कृति भेजने की आखरी तारीख 25 अप्रैल 2020 है. इस पोस्टर बनाओ मुकाबले को लोकप्रिय बनाने के मकसद से #BalsenaFightsCorona भी जारी किया गया है.