आईजीआई हवाई अड्डे पर जवानों के लिये सीआईएसएफ कवच परिसर शुरू

335
सीआईएसएफ के जवानों के लिये कवच परिसर का उद्घाटन महानिदेशक राजेश रंजन ने किया.

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई हवाई अड्डे) पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ CISF) के जवानों के लिये कवच परिसर शुरू किया गया है. इस आधुनिक कवच परिसर में CISF के कार्मिकों के लिए विभिन्न तरह की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं. सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने आज इसका उद्घाटन किया.

CISF की महिला जवान किसी भी हालात का सामना करने में सक्षम हैं.

हवाई अड्डे पर इस मौके पर CISF के कमांडो दल ने बंधकों से यात्रियों को मुक्त कराने के कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया. ये वाकयी दर्शाता हैं कि सीआईएसएफ ने लोगों को बंधकों से मुक्त करने का ऑपरेशन बेहद पेशेवराना तरीके से करने का हुनर सीख लिया है. साथ ही वो ऐसे हालात का सामना करने के लिए तैयार हैं.

जांबाजी दिखाते CISF के जवान.