डीआरजी पर नक्सलियों का फिर हमला, आईईडी धमाके से 11 की जान ली

89
crpf
दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने इसी जगह किया आईईडी धमाका.

कांग्रेसशासित छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने एक बार केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (central reserve police force – crpf) को अपना निशाना बनाया और आईईडी धमाके के ज़रिये हमला करके 10 जवानों की जान ले ली. मृतकों में वाहन का एक ड्राइवर भी था. ये सभी जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (डीआरजी – drg) में तैनात थे. बुधवार की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद ओडिशा पुलिस ने भी छत्तीसगढ़ से लगते अपने तीन जिलों मलकानगिरी, कोरापट और नबरंगपुर में हाई अलर्ट कर दिया है और साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सघन कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू करने का आदेश दिया गया है.

बुधवार को सीआरपीएफ पर हमले की ये घटना छत्तीसगढ़ के अरनपुर में हुई. यहां नक्सलियों का छिपाये हुए आईईडी में उस वक्त विस्फोट किया गया जब सीआरपीएफ का वाहन उसके दायरे में आया. बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक पी सुन्दरराज ने बताया कि घटनास्थल से शवों को निकालकर लाया जा रहा है और तलाशी अभियान भी छेड़ा गया है. उन्होंने बताया कि डीआरजी के 10 जवानों के प्राण गए है और मारा गया 11 वां शख्स वाहन का सिविल ड्राइवर था.

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सीआरपीएफ पर नक्सलियों के इस हमले की निंदा प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने भी की है. उन्होंने हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया है और मृतक जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से घटना की बाबत फोन पर बात की और राज्य को तमाम तरह की यथासम्भव सहायता का वादा भी किया.