कांकेर. छत्तीसगढ़ के कांकेर में सोमवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल जवान को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर रवाना किया गया है.
कांकेर पुलिस अधीक्षक के.एल. ध्रुव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “प्रतापपुर थाने के ग्राम मोहला में सीमा सुरक्षा बल का एक नया कैम्प खोला गया था, जिसके जवान सुबह गश्त पर निकले थे. कुछ दूरी पर घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया. दल में आगे चल रहे आरक्षक भगवान सिंह को चार गोलियां लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.”
उन्होंने कहा, “आरक्षक को प्राथमिक उपचार के लिए पखांजुर सिविल अस्पताल भेजा गया था, जहां से बेहतर उपचार के लिए रायपुर रवाना किया गया.”
एसपी ध्रुव ने कहा कि जवाबी फायरिंग में कई नक्सलियों को भी गोली लगी है. नक्सली अपने घायल साथियों को साथ ले जाने में कामयाब रहे. मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है.