उपराष्ट्रपति ने पूर्वी कमान में नौसैनिकों का युद्ध कौशल देखा

420
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू पूर्वी नौसेना कमान के अपने पहले दौरे पर शनिवार को आईएनएस डेगा में.

भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू पूर्वी नौसेना कमान (ENC – ईएनसी) के अपने पहले दौरे पर शनिवार को विशाखापत्तनम पहुंचे. यहाँ आईएनएस डेगा में पहुंचने पर वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, आन्ध्र प्रदेश के पर्यटन मंत्री मुत्तमसेट्टी और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने सलामी गारद का औपचारिक निरीक्षण किया और उसके बाद फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के साथ बातचीत की.

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को पूर्वी नौसेना कमान की भूमिका और जिम्मेदारियों पर एक व्यापक जानकारी दी गई. उपराष्ट्रपति को बंदरगाह से परिचित कराने के लिए उन्हें नौका से घुमाया गया जिसके बाद उन्होंने स्वदेशी रूप से निर्मित स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस सह्याद्री का दौरा किया, जहां उन्हें भारतीय नौसेना की संचालन क्षमताओं और युद्ध कौशल के बारे में जानकारी दी गई. बाद में, उपराष्ट्रपति ने नौसेना कर्मियों के साथ परस्पर बातचीत की.