चिनार कोर के स्वास्थ्य शिविर में इंसानों के साथ पशुओं का भी ईलाज

110

इंसान हो या पशु , सेहत सबके लिए ज़रूरी है . भारत के बहुत सारे ग्रामीण इलाकों में  रहने वाली आबादी के लिए पालतू जानवर उनकी जिंदगी में अहम भूमिका अदा करते हैं . कश्मीर में भी ऐसा ही है लेकिन वहां स्वास्थ्य व चिकित्सा  संबंधी सहूलियतों की कमी है जिसे भारतीय सुरक्षा बल , अस्थाई शिविर लगाकर , दूर करने की कोशिश करते है.

सेना की वेटरनरी कोर ने ग्रामीणों के पालतू जानवरों का उपचार किया

भारतीय  सेना की चिनार कोर ( chinar corps ) ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में ऐसा ही एक  स्वास्थ्य शिविर लगाया है. पुलवामा ज़िले की त्राल तहसील में लगाए गए इस कैंप में आर्मी मेडिकल कोर ( amc) के डॉक्टरों ने स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जांच की और दवाएं दीं .

यहां के सतुरा गांव में रहने वाले ग्रामीणों के  पालतू जानवरों  और विभिन्न बीमार पशुओं की जांच करके उन्हें उपचार मुहैया कराया. ये शिविर सेना की वेटरनरी कोर ( avc) की तरफ से आयोजित किया गया था . इसमें खासतौर से पालतू भेड़ों के ईलाज के लिए जम्मू कश्मीर सरकार के भेड़ पालन विभाग के विशेषज्ञों की मदद भी ली गई.