‘दागो और भूल जाओ तकनीक’ वाली एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण

691
एंटी टैंक मिसाइल का सफल परीक्षण

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ-DRDO) ने भारत में ही विकसित कम वजन वाली ‘दागो और भूल जाओ’ की तकनीक वाली मैन पोर्टेबल (मनुष्यों द्वारा उठाई जाने वाली) एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल यानि एमपीएटीजीएम (MPATGM) का आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में सफल परीक्षण किया है. मिसाइल को एक मैन पोर्टेबल ट्राइपॉड से दागा गया और इसके निशाने पर एक नकली सक्रिय टैंक था. मिसाइल ने टॉप अटैक मोड में लक्ष्य को निशाना बनाया और इसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया. इस दौरान मिशन के सभी उद्देश्य हासिल किए गए.

एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक़ यह एमपीएटीजीएम का तीसरा सफल परीक्षण है. यह उन्नत वैमानिकी खूबियों के साथ मिसाइल अत्याधुनिक इंफ्रारेड इमेजिंग सीकर से लैस है. इस परीक्षण ने सेना के लिए तीसरी पीढ़ी की स्वदेशी मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल हासिल करने का रास्ता बना दिया है.

इस मिसाइल के सेना में शामिल होने से सेना की शक्ति और बढ़ जायेगी. भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ को बधाई दी है.