पाकिस्तान के साथ 20 साल पहले हुए करगिल युद्ध के विजय दिवस यानि 26 जुलाई को खासतौर से गाये जाने के लिए बनाये गये गीत का विमोचन किया गया है. दिल्ली स्थित मानेकशॉ केंद्र में एक भव्य समारोह के आयोजन के दौरान भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने करगिल के शहीदों और युद्ध से जुड़े पूर्व सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए करगिल श्रद्धांजलि गीत का विमोचन किया.
सैनिकों को श्रद्धांजलि देने वाले इस गीत की रचना हिंदी गीतकार समीर अनजान ने की है और शताद्रू कबीर ने इसे गाया है जबकि इसका संगीत राजू सिंह ने दिया है.
ऑपरेशन विजय में द्रास, करगिल, बटालिक और टर्टुक की बर्फीली ऊंचाइयों पर भारतीय क्षेत्र से पाकिस्तानी घुसपैठियों को बाहर निकालने के बड़े अभियान शामिल थे जो भारतीय सैनिकों के साहस, वीरता और बलिदान का गवाह रहा है. रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक़ करगिल युद्ध की 20वीं वर्षगांठ समारोह का मकसद ‘उनके बलिदान को याद रखना’, ‘उनकी जीत की खुशी मनाना’ और ज़रूरत पड़ने पर ‘संकल्पल दुहराना’ है.