पाल नौकायन के जरिये पूरी दुनिया का चक्कर काट कर भारतीय नौसेना (Indian Navy) की जांबाज महिला अफसर कल गोवा पहुंची और आज रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने उनका विजेता की तरह शानदार स्वागत किया. ये महिला अफसर INSV Tarini से समंदर के रास्ते दुनिया नाप कर लौटी हैं. लेफ्टिनेंट कमांडर वर्तिका जोशी के नेतृत्व में छह महिलाओं की टीम ने वो कर दिखाया जो असम्भव लगता था. यह लक्ष्य हासिल करने वाली यह एशिया की पहली महिला टीम है. इस टीम में लेफ्टिनेंट कमांडर प्रतिभा जामवाल, पी. स्वाति, लेफ्टिनेंट ए. विजया देवी, बी. ऐश्वर्य और पायल गुप्ता शामिल थीं. इस अभियान को नाविका सागर परिक्रमा (Navika Sagar Parikrama) नाम दिया गया था. भारतीय नौसेना की इस बहादुर टीम को वायुसेना और थल सेना ने भी बधाई दी है.
गौरतलब है कि नौसेना की जांबाज महिलाओं का यह दल 10 सितम्बर 2017 को गोवा से रवाना हुआ था. इस दल को तब रक्षा मंत्री निर्मला ने ही हरी झंडी दिखाई थी और अब दुनिया फतेह करके लौटीं इन दिलेर महिलाओं का स्वागत भी उन्होंने ही किया. सितम्बर में रवाना होने से पहले 16 अगस्त को यह दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला था और अपने मिशन की जानकारी दी थी. उस समय प्रधानमंत्री ने भी इस दल को सफलता के लिये अपनी शुभकमनाएं दी थीं.
साहसिक अभियान में महिलाओं को ही भेजने की मंशा सरकार की यह थी कि इससे महिला सशक्तीकरण की उसकी नीति आगे ही नहीं बढेगी बल्कि प्रेरणादायक भी होगी. समुद्र के रास्ते दुनिया के कई सागरों को पार करने वाली यह टीम भारत की पहली महिला सरकम नेवीगेशन है. सरकम नेवीगेशन का मतलब पूरी दुनिया का चक्कर लगाना होता है. इसके तहत जहाँ से सफर की शुरुआत होती है वहीं पर सफर का समापन करना होता है.
-
इस अभियान में करीब 40 हजार किमी का सफर 8 महीनों में तय किया गया है. इस दौरान इस दल ने पांच देश, चार महाद्वीप, और तीन महासागर पार किये हैं. इस साहसिक सफर में दल आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और केपटाउन (दक्षिण अफ्रीका) से गुजरा है.
#WelcomeHomeTarini@nsitharaman @indiannavy https://t.co/XAOE8JmKeC
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) May 21, 2018
Lt. Payal Gupta, Logistics Officer of INSV Tarini talks about her experiences on the voyage and warm reception by Indian diaspora during the journey. #WelcomeHomeTarini@nsitharaman @PIB_India @MIB_India @indiannavy pic.twitter.com/qSlh0xcbGa
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) May 21, 2018
Lt. S Vijaya Devi, Seamanship officer of INSV Tarini talks about how they were welcomed as per Maori cultural traditions at Lyttelton port, New Zealand. #WelcomeHomeTarini @nsitharaman @PIB_India @MIB_India @SpokespersonMoD @indiannavy pic.twitter.com/cTRzR20NtC
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) May 21, 2018
Lt. Aishwarya Boddapati, Engineering Officer of INSV Tarini speaks about the marine life & scenic views experienced by the crew in the South Pacific Ocean. #WelcomeHomeTarini @nsitharaman @PIB_India @MIB_India @indiannavy @SpokespersonMoD pic.twitter.com/mG8bnoI0Ed
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) May 21, 2018
Lt Cdr Pratibha Jamwal, Hull Officer of INSV Tarini tells how the made in India Tarini has proved itself in all kinds of harsh weather conditions after circumnavigation. #WelcomeHomeTarini @nsitharaman @PIB_India @MIB_India pic.twitter.com/HZ21Omtn6o
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) May 21, 2018
Lt Cdr Swathi. P, Navigation officer of INSV Tarini talks about their most challenging part of the voyage and how they successfully reached Falkland Islands from New Zealand after facing multiple storms in the South Pacific at subzero temperatures.#WelcomeHomeTarini@nsitharaman pic.twitter.com/ePIyfZj6EU
— Raksha Mantri (@DefenceMinIndia) May 21, 2018