नए साल के जश्न की खुमारी खत्म हो गई है, अब भारत एक अन्य बड़े उत्सव की तैयारी कर रहा है. यह उत्सव है हर साल होने वाली गणतंत्र दिवस परेड और इस दौरान होने वाला बीटिंग रिट्रीट समारोह . भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस 2025 ( republic day 2025) कार्यक्रमों के लिए टिकटों की बिक्री का ऐलान कर दिया है. टिकट बिक्री 2 से 11 जनवरी के बीच होगी .
इस बार भारत 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी 2025 को होने वाली परेड ( republic day parade 2025 ) समेत विभिन्न समारोहों में नागरिक टिकट खरीदकर शामिल हो सकते हैं . यह टिकट ऑनलाइन के अलावा रक्षा मंत्रालय की तरफ से घोषित काउंटरों से भी खरीदी जा सकती हैं जिनकी कीमत 20 और 100 रुपये है .
मुख्य परेड के अलावा बीटिंग रिट्रीट के पूर्वाभ्यास ( full dress rehearsal) की टिकट भी बिक्री के लिए उपलब्ध है. वह 20 रूपये की है .
26 जनवरी 1950 को पहली बार गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन हुआ था. तब से परेड हर साल इसी तारीख को की जाती है गणतंत्र दिवस परेड और इससे संबद्ध समारोहों का आयोजन भारत का रक्षा मंत्रालय करता है जिनमें भारत अपनी सैन्य शक्ति और रक्षा क्षमता का शानदार प्रदर्शन करता है. परेड राष्ट्रपति भवन से शुरू होती है और कर्तव्य पथ से होते हुए दिल्ली की विभिन्न सड़कों से होते हुए जाती है. पहले कर्तव्य पथ का नाम राजपथ था . 26 जनवरी परेड का समापन लाल किले पर होता है.
भारत में सेनाओं के सुप्रीम कमांडर राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस परेड की सलामी लेता है .
समय समय पर गणतंत्र दिवस परेड और समारोह के आयोजन के तरीकों में बदलाव होते रहे हैं . बीते कुछ वर्षों में परेड के रूट को बदला और छोटा भी किया गया है. इस सबके बावजूद दुनिया भर में किसी भी देश मैं होने वाले इस तरह के आयोजनों में यह सबसे बड़ा माना जाता है .