लदाख में बीती रात एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में भारतीय सेना ने अपने एक जूनियर कमीशंड अधिकारी ( junior commissioned officer ) समेत पांच सैनिकों को खो दिया. हादसा पूर्वी लदाख में सेना के प्रशिक्षण के दौरान तब हुआ जब यह सैनिक टैंक में सवार श्योक नदी पार कर रहे थे. नदी में अचानक तेज़ रफ्तार से सैलाब की तरह पानी आया और उन्हें बहा ले गया.
सेना की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (X ) पर दी गई जानकारी के मुताबिक़ यह टैंक सासेर ब्रंगसा के पास श्योक नदी पार करते समय फंस गया था और तभी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. बचाव दल को तुरंत भेजा गया लेकिन पानी का बहाव इतना तेज़ था कि बचाव मिशन कामयाब न हो सका. टैंक में सवार दल के सभी सदस्यों ने जान गंवा दी.
सेना की तरफ से इस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा गया है , ‘पूर्वी लदाख में ऑपरेशन के लिए तैनात पांच बहादुर सैनिकों की जान जाना बड़ी क्षति है.’
प्रशिक्षण में इस्तेमाल किया जा रहा यह भारतीय सेना का टी 72 टैंक था जिसका शानदार रिकॉर्ड रहा है. हादसा 28 जून की मध्य रात्रि एक बजे के आसपास हुआ .