सोमवार को पूरे भारत में मनेगा सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी दिवस

453
भूतपूर्व सैनिक रैली
प्रतीकात्मक फोटो

भारतीय सेना के सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों के सम्मान में सशस्त्र बल सोमवार (14 जनवरी) को सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी दिवस मनाएंगे. सैन्यबल परिसरों में सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों के लिए पूरे भारत में रैलियां आयोजित की जाएंगी.

रक्षा मंत्रालय के प्रेस बयान के मुताबिक़ इस अवसर पर प्रमुख समारोह नई दिल्ली छावनी के मानेकशॉ केन्द्र में आयोजित किया जाएगा. रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और राज्य रक्षामंत्री डा. सुभाष भामरे और अन्य गण्यमान्य अधिकारी इस समारोह में हिस्सा लेंगे.