राजनाथ सिंह ने विजयदशमी पर सेना के हथियारों की पूजा की

19
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल के सुकना सैन्य स्टेशन पर शस्त्र पूजा की.
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह  @rajnathsingh ने विजयादशमी के अवसर भारतीय सेना के हथियारों की परंपरा अनुसार पूजा की. इस अवसर पर उन्होंने सैनिकों को संबोधित किया.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक पर्व यानि दशहरा के मौके पर, पश्चिम बंगाल के सुकना सैन्य स्टेशन पर सैनिकों से मिलने पहुंचे . उन्होंने  यहां पर पारंपरिक शस्त्र पूजा की, जिसमें राष्ट्रीय संप्रभुता के रक्षक के रूप में भारतीय सेना द्वारा हथियारों के प्रति सम्मान व्यक्त किया गया.
उन्होंने इस अवसर पर कहा ,  “हम अखंडता, संप्रभुता और मानवीय मूल्यों के लिए लड़ते हैं, न कि घृणा या अवमानना के लिए”-
भारतीय थल सेना के प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी और सेना के कई बड़े अधिकारी भी शस्त्र पूजा के कार्यक्रम में शरीक हुए .