राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय वायु सेना की 4 यूनिटों को प्रेसिडेंट स्टैंडर्ड और कलर्स दिए

113
हिंडन एयरबेस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय वायु सेना की 4 यूनिटों को प्रेसिडेंट स्टैंडर्ड और कलर्स दिए

भारतीय सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर राष्ट्रपति  द्रौपदी मुर्मू ने आज ( 8 मार्च 2024 )  भारतीय वायु सेना की 45 स्क्वाड्रन व 221 स्क्वाड्रन को प्रतिष्ठित राष्ट्रपति ध्वज तथा भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के 11 बेस रिपेयर डिपो (बीआरडी) और 509 सिग्नल यूनिट (एसयू) को राष्ट्रपति की पताका देकर सम्मानित किया.  राष्ट्रपति की तरफ से दिया  जाने वाला ध्वज और पताका किसी भी सैन्य इकाई को मिलने वाला  सर्वोच्च सम्मान है.  भारतीय वायुसेना के इतिहास में आज ऐसा पहली बार हुआ है कि जब एक ही समारोह में चार इकाइयों को एक साथ प्रेसिडेंट स्टैंडर्ड और कलर्स से सम्मानित किया गया है.

आज के कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी  मुर्मू  ( president draupadi murmu )  को ,  उनके आगमन पर , राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए ‘ध्वज’ फॉर्मेशन में तीन एमआई-171वी हेलीकॉप्टरों ने  हवाई सलामी दी.  नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह (सेवानिवृत्त) भी इस मौके पर मौजूद थे.  इस ख़ास अवसर पर वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और भारतीय वायु सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया.

11 बीआरडी के ग्रुप कैप्टन केएस शानू नायर ने औपचारिक परेड की कमान संभाली.  इस समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  ने 45 स्क्वाड्रन, 221 स्क्वाड्रन, 11 बेस रिपेयर डिपो और 509 सिग्नल यूनिट के लिए पहले दिन के कवर जारी किए गए.

राष्ट्रपति की तरफ से   दिया गया स्टैंडर्ड 45 स्क्वाड्रन के कमान अधिकारी ( commanding officer )  ग्रुप कैप्टन एम सुरेंद्रन और 221 स्क्वाड्रन के कमान अधिकारी  ग्रुप कैप्टन शुभांकन ने स्वीकार  किया.  गाजियाबाद के वायु सेना स्टेशन हिंडन में एक शानदार परेड के दौरान प्रेसिडेंट कलर्स 11 बीआरडी के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कमोडोर आशुतोष वैद्य और 509 एसयू के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन विवेक शर्मा को प्रदान किये गए.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने परेड को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ध्वज एवं पताका प्राप्त करने वाली इकाइयों को बधाई दी और राष्ट्र के प्रति उनकी सेवाओं के लिए उनकी सराहना की.

इस अवसर पर  राष्ट्रपति ने भारत और विदेशों में युद्ध के समय तथा शांतिकालीन अभियानों के दौरान भारतीय वायु सेना के अदम्य साहस, प्रतिबद्धता व बलिदान का उल्लेख किया. उन्होंने देश में चल रहे अंतरिक्ष कार्यक्रमों और आगामी गगनयान मिशन में भारतीय वायुसेना के महत्वपूर्ण योगदान को भी उजागर किया.

राष्ट्रपति मुर्मू  ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारतीय वायुसेना की महिला कर्मियों को भी बधाई दी. उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि महिला अधिकारियों को भारतीय वायुसेना की हर शाखा में समान अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं, जिससे उन्हें अपने भविष्य के कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ने के अधिक अवसर प्राप्त होते हैं.