श्रीनगर. सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को कहा कि यदि पाकिस्तान क्षेत्र में शांति चाहता है, तो उसे आतंकवादियों को जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने से रोकना चाहिए. जनरल रावत ने पहलगाम में एक कार्यक्रम से इतर मीडिया से कहा, “हम सीमाओं पर शांति चाहते हैं, लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि पाकिस्तान लगातार संघर्षविराम का उल्लंघन करता है, जिससे जीवन और संपत्ति का नुकसान होता है. ऐसे मामले में हमें जवाब देना पड़ता है. अगर पाकिस्तान शांति चाहता है, तो हम उम्मीद करते हैं कि वे पहल करें, जो घुसपैठ रोककर की जा सकती है.”
रमजान के पवित्र महीने में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान रोकने पर सेना प्रमुख ने कहा, हमने लोगों को शांति का माहौल देने के लिए अभियान रोका है और मेरा मानना है कि लोग खुश हैं.
उन्होंने कहा, “अगर चीजें इसी तरह से जारी रहती हैं, तो संघर्ष अभियान नहीं शुरू करने के विचार को बनाए रखा जा सकता है. लेकिन, यदि आतंकवादी गतिविधियां जारी रहीं तो हम ऐसा नहीं कर सकते हैं.”