जनरल बाजवा की जगह पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख के नाम का ऐलान जल्द होगा

301
पाकिस्तान
जनरल कमर जावेद बाजवा

पाकिस्तान में सेना के नए प्रमुख के नाम का ऐलान जल्द ही होने की सम्भावना है. इसका इशारा पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने वहां के एक लोकप्रिय टीवी चैनल जियो टीवी के कार्यक्रम में बातचीत के दौरान किया. पाकिस्तान के वर्तमान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा 29 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं. उनका स्थान कौन अधिकारी लेगा इसका अंतिम फैसला प्रधानमन्त्री शहबाज़ शरीफ को करना है और माना जा रहा है कि इस बाबत उन्होंने निर्णय ले रखा है.

गृह मंत्री राणा सना उल्लाह का कहना है कि प्रधानमन्त्री शरीफ ने अगले सेना प्रमुख की तैनाती सम्बंधी नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली है. एक दो दिन के भीतर नए सेना प्रमुख का नाम भी घोषित कर दिया जाएगा. पाकिस्तान में सेना प्रमुख की नियुक्ति वहां के प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है. राणा का मानना है कि नए सेना प्रमुख की नियुक्ति के लिए अफसर के नाम का ऐलान करने और उसे कार्यभार देने में ज्यादा देर करना मुनासिब नहीं है.

पाकिस्तान के वर्तमान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा 62 साल की उम्र पार कर चुके हैं. वे 11 नवंबर 1960 को पाकिस्तान के कराची शहर में पैदा हुए थे. उन्हें 29 नवंबर 2016 को तीन साल के लिए पाकिस्तानी सेना का चीफ नियुक्त किया गया था. जनरल बाजवा का सेना प्रमुख के तौर पर तीन साल का एक और सेवा विस्तार दिया गया था. जनरल बाजवा पाकिस्तान के 10 वें सेना प्रमुख हैं.