आपरेशन समुद्र सेतु : जलाश्व 700 और भारतीयों को माले से ला तीसरा फेरा पूरा करेगा

125
पोतारोहण के दौरान मालदीव तटरक्षक के कमांडेंट कर्नल मोहम्मद सलीम ने जलाश्व का दौरा किया.

कोविड 19 संक्रमण के कारण लॉक डाउन के हालात में फंसे भारतीय नागरिकों को विदेश से लाने के लिए शुरू किये गये आपरेशन समुद्र सेतु के तहत भारतीय नौसेना का जहाज़ जलाश्व मालदीव के अपने तीसरे फेरे के दौरान 700 और नागरिकों को लेकर पहुंच रहा है. हर बार तकरीबन इतने ही भारतीय नागरिकों को वहां से लाया जाता है. जलाश्व के तीसरे फेरे की वापसी की यात्रा 5 जून को शुरू हुई और जिसे तय कार्यक्रम के मुताबिक 7 जून को तूतीकोरिन पहुंचना है. समाचार लिखे जाने तक यात्रा इसी कार्यक्रम के अनुसार कोविड 19 प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए जारी थी.

रक्षा मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक़ शुक्रवार की देर शाम चलने से पहले पोतारोहण की रस्म के दौरान, मालदीव तटरक्षक के कमांडेंट कर्नल मोहम्मद सलीम ने जलाश्व का दौरा किया. इससे पहले जलाश्व मालदीव की राजधानी में 4 मई को पहुंचा था. जहाज पर यात्रियों को सवार करते वक्त सख्त कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया था और इसके तहत उनकी सेहत की जांच भी की गई थी. यात्रियों को तमिलनाडु के तूतीकोरिन बन्दरगाह पर उतारा जाएगा और देखभाल के लिए उन्हें राज्य अधिकारियों के सुपुर्द किया जाएगा.

ऑपरेशन समुद्र सेतु भारत सरकार के बड़े मिशन वंदे भारत की योजना के तहत मालदीव एवं श्रीलंका से 2700 भारतीय नागरिकों को सफलतापूर्वक भारतीय तट पर ले आएगा. ऐसे ही ऑपरेशन में नौसेना के एक अन्य जहाज़ मगर को भी लगाया गया.