नेपाल के सेनाध्यक्ष ( chief of army staff) जनरल अशोक राज सिगडेल आज चार दिन की भारत की आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. विभिन्न सैन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के अलावा नेपाली सेना प्रमुख वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के अलावा रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से लेकर मंत्रियों तक से मुलाक़ात करेंगे .
भारत के रक्षा मंत्रालय की तरफ से नेपाली सेना प्रमुख के कार्यक्रमों के बारे सूचना देने के लिए जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जनरल अशोक राज सिगडेल का यह दौरा नेपाल और भारत के रक्षा संबंधों को और सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
विज्ञप्ति के अनुसार 14 दिसंबर, 2024 तक होने वाली उनकी इस यात्रा का उद्देश्य द्विपक्षीय सैन्य सहयोग बढ़ाना और रक्षा सहयोग में नए क्षेत्रों की पहचान करना है.
नेपाल के सेना प्रमुख कल (11 दिसंबर 2024) नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और साउथ ब्लॉक लॉन में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. इसके बाद भारत के सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी के साथ उनकी वार्ता होगी. जनरल अशोक राज सिगडेल ( gen ashok raj sigdel ) को महानिदेशक सामरिक योजना भारत के सुरक्षा परिप्रेक्ष्य और सेना डिजाइन ब्यूरो के अपर महानिदेशक भारतीय रक्षा उद्योग के बारे में अवगत कराएंगे. इसके बाद जनरल सिगडेल विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिस्री से मिलेंगे.
12 दिसंबर 2024 को जनरल सिगडेल राष्ट्रपति भवन में अलंकरण समारोह में हिस्सा लेंगे जिसमें भारतीय सेना और नेपाली सेना के बीच विशिष्ट परंपरा के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें भारतीय सेना के जनरल की मानद रैंक प्रदान करेंगी. नेपाल के सेनाध्यक्ष राष्ट्रपति भवन में हाई टी के दौरान अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मिलेंगे. वे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेंगे. नेपाल के सेना प्रमुख की तरफ से नई दिल्ली के नेपाली दूतावास में पारस्परिक दोपहर के भोजन का आयोजन किया जा रहा है. बाद में दिन में जनरल सिगडेल नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में पौधारोपण करेंगे और शाम को पुणे चले जाएंगे .
13 दिसंबर 2024 को जनरल सिगडेल रक्षा उद्योग का दौरा करेंगे और पुणे में स्टेटिक उपकरण प्रदर्शन देखेंगे. वे भारतीय रक्षा उद्योग के प्रतिनिधियों से मिलेंगे. इसके बाद जनरल सिगडेल उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी ( indian military academy ) जाएंगे.
14 दिसंबर 2024 को जनरल सिगडेल, आईएमए में होने वाली जेंटलमैन कैडेट्स परेड की समीक्षा करेंगे और सलामी लेंगे. वे विजिटर बुक पर हस्ताक्षर करेंगे, कलर पार्टी और केन ऑर्डरली को पुरस्कार देंगे और समीक्षा अधिकारी प्लेट और तलवार प्रदान करेंगे. वे पाइपिंग और शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे . इस बार पासिंग आउट परेड में नेपाली सेना के दो जेंटलमैन कैडेट शामिल हैं जिन्हें कमीशन मिल रहा है.
इसके बाद जनरल सिगडेल अयोध्या रवाना होंगे जहां वे श्री राम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. शाम को वह नई दिल्ली लौटेंगे और भारतीय सेना के प्रमुख- चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान की तरफ से दिये जाने वाले रात्रिभोज में शामिल होंगे. नेपाली सेना अध्यक्ष 15 दिसंबर 2024 को स्वदेश रवाना हो जाएंगे.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि जनरल अशोक राज सिगडेल की यात्रा का उद्देश्य भारत और नेपाल की सेनाओं के बीच सैन्य सहयोग सुदृढ़ करना और दोनों देशों के बीच सहयोग के नए क्षेत्रों की पहचान करना है.