नौसेना ने समुद्र में 48 घंटे से फंसे मछुआरों को बचाया

94
समुद्र में 48 घंटे से फंसे मछुआरों की मदद को जाता आईएनएस सुनयना का दल

कोच्चि के पास समुद्र में 48 घंटे से अपनी नाव में फंसे 11 मछुआरों को भारतीय नौसेना ने अपने शानदार समन्वय का परिचय देते हुए बचा लिया. बेविना नाम की इस नाव का ईंधन ख़त्म हो गया था . मदद की आस करते करते इन  मछुआरों का खाना और पानी तो खत्म हुआ ही, ज़रूरी दवा में नहीं थी.

नौसेना के प्रवक्ता के मुताबिक़ पश्चिम समुद्र क्षेत्र में मुसीबत में फंसी नाव  बेविना ( fishing vessel )  के बारे जानकारी निगरानी कर रहे  नौसेना के डोनियर विमान ने दी. सूचना मिलते ही नौसेना की दक्षिणी कमान मुख्यालय ( southern command headquarters )  ने , अरब सागर में मिशन के तहत तैनात , आईएनएस सुनयना ( INS Sunayna ) को उस तरफ रवाना कर दिया जहां से मदद मांगी गई थी।

नौसेना ने खाने पीने का सामान और ईंधन देकर मछुआरों की सहायता की.नौसेना के मुताबिक़ यह 17 फरवरी की घटना है जिसमें भारतीय नौसेना ने शानदार समन्वय करते हुए मानवीय सहायता को प्राथमिकता दी. आईएनएस सुनयना के दल ने  बेविना ( FV BEWINA ) के परेशान मछुआरों को खाने पीने के सामान के साथ साथ आवश्यक दवाइयां भी दीं ताकि वह पूरी तरह से सुरक्षित रहते हुए लौटें .