कोयला खदान में फंसे मजदूरों को बचाने का काम नौसेना के गोताखोरों ने अपने हाथ में लिया

701
नौसेना
मेघालय में कोयले की खदान में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए नौसेना के गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है.

मेघालय में कोयले की खदान (Rat-Hole Mine) में फंसे 15 मजदूरों के बचाव अभियान में शामिल होने के लिए विशाखापत्तनम से नौसेना के गोताखोर का एक दल शुक्रवार को भेजा गया है. इस दल के पास विशेष डाइविंग औजार के अलावा री-कम्प्रेशन चैम्बर और गहरे पानी में सर्च करने में सक्षम वाहन भी है. खनन मजदूर 13 दिसंबर से ही खदान में फंसे हुए हैं. नौसेना के गोताखोर आज बचाव अभियान में शामिल होंगे. नौसेना के तीन कर्मी बचाव अभियान स्थल पर कल ही पहुंच गए. खनन मजदूर लुमथारी गांव के कसान इलाके में जमीन से 70 फीट गहरे गैरकानूनी कोयला खदान में फंसे हैं.

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की एक अतिरिक्त टीम भेजी है. कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) के अधिकारी सुदूर ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले के कसन इलाके में पहुंच गए हैं. किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड का दो सदस्यीय दल पहले ही मौके पर पहुंच चुका है. सीआईएल और किर्लोस्कर ने संयुक्त रूप से 18 उच्च शक्ति के पंप भेजे हैं. वायुसेना ने भुवनेश्वर से 10 पंपों को गुवाहाटी पहुंचा दिया है. यहां से ये पंप खदान तक पहुंचाए जाएंगे.

भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने कहा कि सी-130जे सुपर हरकुलस से शुक्रवार को एनडीआरएफ बचावकर्ताओं को भुवनेश्वर से गुवाहाटी लाने के कार्य में लगाया गया है.

किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के एन. महापात्रा ने कहा, ‘हम गुरुवार को खनन स्थल पर गए और एनडीआरएफ टीम के साथ प्रारंभिक आकलन किया है. हमने एनडीआरएफ व राज्य प्रशासन के साथ खान से पानी निकालने की योजनाओं व रणनीतियों पर चर्चा की.’ उन्होंने कहा कि पानी निकालने के लिए शक्तिशाली पंपों की जरूरत है. इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है.