भारतीय सेना के मोटर साइकिल सवार योद्धाओं ने विश्व कीर्तिमान स्थापित किया

102
भारतीय सेना की सिग्नल कोर के 7 मोटर साइकिलों पर सवार 31 सैनिक

भारतीय सेना की सिग्नल कोर के जाबाज़ों ने मोटर साइकिल की सवारी का एक दिलचस्प और शानदार विश्व कीर्तिमान ( world record ) बनाया है. इसके लिए मौका भी उन्होंने ख़ास चुना – करगिल युद्ध के 25 साल पूरे होने पर मना विजय दिवस .

द्रास में 1999 में पाकिस्तानी सेना और घुसपैठियों के साथ लड़े गए युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय सेना की सिग्नल कोर ( signal corps )के 31 सैनिकों ने 7 मोटर साइकिलों पर सवारी करते हुए मानव पिरामिड बनाया. उन्होंने इसी आकृति को बनाए रखते हुए पांच किलोमीटर का फासला तय किया. यह जगह समुद्र तल से 10800 फीट की ऊंचाई पर है.

भारतीय सेना की सिग्नल कोर के सैनिकों ने मानव पिरामिड का दिलचस्प रिकॉर्ड बनाया

इस कीर्तिमान के बारे में जानकारी साझा करते हुए सेना  के अतिरिक्त जन सूचना महानिदेशक ( additional director general of public information ) की तरफ से सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें भी साझा की गई हैं .