ट्राइसिटी चंडीगढ़ में हर साल दिसंबर में आयोजित किया जाने वाला मिलिटरी लिटरेचर फेस्टिवल ( military literature festival ) इस बार 30 नवंबर को आयोजित किया जाएगा . इस बार इस सैन्य साहित्य महोत्सव की थीम करगिल युद्ध विजय की 25 वीं वर्षगांठ है.
एमएलएफ (mlf ) आयोजन समिति ने आज (14 नवंबर ) फेस्टिवल के आठवें संस्करण के आयोजन के बारे में विज्ञप्ति जारी करके जानकारी दी . विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस बार सैन्य ऐतिहासिक थीम करगिल युद्ध, 1999 में विजय की 25वीं वर्षगांठ है. इसलिए यह उचित है कि कार्यक्रम के स्थलों का नाम उन युवा अधिकारियों और जवानों के नाम पर रखा जाए, जिन्हें सर्वोच्च वीरता और मृत्यु को गले लगाने तक के कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. यह उचित है क्योंकि 1999 में करगिल में लड़ा गया युद्ध , उन युवा बहादुर कंपनी कमांडरों और प्लाटून कमांडरों का युद्ध था, जिन्होंने उन खतरनाक ढलानों और धारदार चोटियों पर वीरतापूर्वक नेतृत्व किया था.
इस वर्ष का महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम तो 30 नवंबर और 1 दिसंबर के सप्ताहांत में लेक क्लब में आयोजित किया जाएगा लेकिन इसकी औपचारिक शुरुआत आने वाले रविवार (17 नवंबर) को चंडीगढ़ के सेक्टर 2 स्थित क्षेत्रीय युद्ध स्मारक पर होगी . उस दिन यहां पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया के नेतृत्व में कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी . इसके बाद वीरता और बहादुरों को समर्पित मोटर साइकिल रैली निकाली जाएगी . इसे ब्रेवहर्ट्ज़ राइड ( bravehearts ride ) नाम दिया गया है . यह रैली 1286 मोटरसाइकिलों की संयुक्त गर्जना के माध्यम से ट्राइसिटी के कोने-कोने तक साहस, बलिदान और देशभक्ति का संदेश पहुंचाएगी. इस रैली में क्षेत्र के दूरदराज के शहरों से आए लोग शामिल होंगे . रैली को सुखना लेक के पास चंडीगढ़ क्लब से हरी झंडी दिखाई जाएगी.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि एमएलएफ प्रौद्योगिकी, युवा शक्ति और खेलों की सकारात्मक ऊर्जा का प्रदर्शन करेगा और शारीरिक स्वास्थ्य और ड्रग्स, अपराध और आतंकवाद के खिलाफ संदेश देगा, ब्रेवहार्ट्स राइड का समापन सेना की पश्खेचिम कमान के मुख्त्रयालय चंडीमंदिर स्थित ऑफिसर्स मेस एंड इंस्टीट्यूट में होगा.
मुख्य कार्यक्रम 30 नवंबर और 1 दिसंबर के सप्ताहांत में लेक क्लब में आयोजित किया जाएगा, जिसमें शीर्ष विचारकों, लेखकों और विश्लेषकों की रणनीतिक, सैन्य और ऐतिहासिक रुचि के विषयों पर पैनल चर्चा होगी. उचित रुचि की पुस्तकों पर भी चर्चा होगी. फेस्टिवल में हमेशा की तरह प्रदर्शनियां, विभिन्न , सांस्कृतिक प्रदर्शन और सैन्य उपकरण प्रदर्शनी दर्शकों की रुचि और आनंद को बढ़ाएंगे. बेहद लोकप्रिय क्लेरियन कॉल थिएटर हमेशा की तरह मनोरंजन और विचार के लिए बहुत कुछ प्रदान करेगा.
हमेशा की तरह इस आयोजन को वित्तपोषित करने के लिए पंजाब सरकार की भूमिका है. आयोजन के अन्य भागीदारों में सेना की पश्चिमी कमान और चंडीगढ़ प्रशासन शामिल है .