मार्शल तेजिंदर सिंह ने भारतीय वायु सेना के उप प्रमुख का ओहदा संभाला

49
एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने आज ( 01.09.2024 ) वायु मुख्यालय (वायु भवन) में भारतीय वायु सेना के उप वायु सेना प्रमुख (deputy chief of air staff )  का पदभार संभाला. अपनी नई तैनाती  का ओहदा संभालने के बाद, एयर मार्शल तेजिंदर सिंह  नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर  स्मारक ( national war memorial ) पहुंचे . वहां उन्होंने  पुष्पांजलि अर्पित करके सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

वर्तमान नियुक्ति से पहले मार्शल तेजिंदर सिंह  मेघालय के शिलांग स्थित भारतीय वायुसेना के पूर्वी वायु कमान मुख्यालय में सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर थे.

एयर मार्शल तेजिंदर सिंह ने रविवार ( 01.09.2024 ) को वायु मुख्यालय (वायु भवन) में भारतीय वायु सेना के उप वायु सेना प्रमुख का पदभार संभाला.

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी ( national defence academy ) के  छात्र रहे, एयर मार्शल तेजिंदर को 13 जून, 1987 को भारतीय वायुसेना की लड़ाकू शाखा में नियुक्ति मिली थी. मार्शल तेजिंदर सिंह स्टाफ कॉलेज एवं राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के पूर्व छात्र हैं . उनको  4500 घंटे से अधिक की उड़ान का  अनुभव है और वह  श्रेणी ‘ए’ योग्य फ्लाइंग प्रशिक्षक हैं.

मार्शल तेजिंदर सिंह (  marshal tejinder singh) ने एक फाइटर स्क्वाड्रन, एक रडार स्टेशन, एक प्रमुख फाइटर बेस की कमान संभाली है और वह जम्मू एवं कश्मीर के एयर ऑफिसर कमांडिंग थे.  उनकी विभिन्न स्टाफ नियुक्तियों में कमांड मुख्यालय में ऑपरेशनल स्टाफ, वायु सेना मुख्यालय में एयर कमोडोर (कार्मिक अधिकारी -1), एकीकृत रक्षा स्टाफ के उप सहायक प्रमुख, मुख्यालय आईडीएस में वित्तीय (योजना), एयर कमोडोर (एयरोस्पेस सुरक्षा), वायु सेना मुख्यालय में एयर स्टाफ ऑपरेशन्स (अफेन्सिव) एवं एसीएएस  ऑपरेशन्स (स्ट्रेटेजी) शामिल हैं.