लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर उप सेनाध्यक्ष बने , लेफ्टिनेंट जनरल मोहित मल्होत्रा ने कोणार्क कोर संभाली

463

लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर ने भारतीय सेना  के उप सेनाध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है. दिल्ली में इस ओहदे को संभालने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर कोणार्क कोर यानि डेजर्ट कोर  (desert corps ) के नाम से लोकप्रिय भारतीय सेना की 12 वीं कोर के कमांडर थे. अब वहां उनके स्थान पर लेफ्टिनेंट जनरल मोहित मल्होत्रा को कोणार्क कोर का कमांडर नियुक्त किया गया है .
लेफ्टिनेंट जनरल कपूर ने तकरीबन सवा साल पहले यानि 7 मार्च 2022 को लेफ्टिनेंट जनरल पी एस मिन्हास से कोणार्क कोर (konark corps )  के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी ) की कमान संभाली थी.  वर्तमान में लेफ्टिनेंट जनरल  राकेश कपूर उप सेनाध्यक्ष ( सूचना प्रणाली और समन्वयन ) बनाए गए हैं .

वहीं लेफ्टिनेंट जनरल मोहित मल्होत्रा ने 9 जून को कोणार्क कोर की कमान संभाली . लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर ने उनको कोणार्क कोर की कमान सौंपी जोकि  भारतीय सेना की  दक्षिणी कमांड  ( southern command ) का हिस्सा है. गुजरात और राजस्थान कोणार्क  कोर की तैनाती का क्षेत्र है , इस इलाके में विशाल रेगिस्तान है और इसकी  सीमा पाकिस्तान को छूती है . कोणार्क कोर का मुख्यालय  जोधपुर में है .