लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा वर्तमान में भारतीय थल सेना के उप प्रमुख (रणनीति) के पद पर हैं. इससे पहले वह सैन्य संचालन महानिदेशक (डीजीएमओ DGMO) के ओहदे पर थे. लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा पूर्व में सेना की द्वितीय कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग थे.
उन्होंने 19 दिसंबर 1987 को भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून से मद्रास रेजिमेंट की दूसरी बटालियन में कमीशन पाया था . 37 साल से ज्यादा के अपने विशिष्ट करियर में उन्होंने विविध क्षेत्रों में सेवा की है और कई स्टाफ और निर्देशात्मक नियुक्तियां की हैं. उन्होंने देश और विदेश में विभिन्न ऑपरेशनों में हिस्सा लिया है, ब्रिगेडियर के पद पर पदोन्नत होने पर,प्रतीक शर्मा ने जम्मू और कश्मीर में 80 इन्फैंट्री ब्रिगेड की कमान संभाल थी .
लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने एक मेजर जनरल के रूप में जीओसी 25 इन्फैंट्री डिवीजन और महानिदेशक डीजी सूचना युद्ध के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्होंने द्वितीय कोर के कमांडर के रूप में कार्य किया है.
थल सेना की उत्तरी कमान :
उत्तरी कमान भारतीय सेना की एक अहम कमान है जिसके कार्यक्षेत्र में भारत के जम्मू कश्मीर और लदाख से सटी पाकिस्तान व चीन की सीमा भी आती है . उत्तरी कमांड को मूल रूप से 1908 में ब्रिटिश भारतीय सेना की उत्तरी सेना के रूप में गठित किया गया था. 1947 में ब्रिटिश हुकूमत से आज़ादी मिलने के बाद इसे समाप्त कर दिया गया लेकिन बाद में 1972 में इसे फिर से स्थापित किया गया.