लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर डीजीएमएस का पद संभालने वाली पहली महिला अधिकारी

102
लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर ने डीजीएमएस का ओहदा संभाला

लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर ( Lt Gen Sadhna Saxena Nair) ने गुरुवार ( 1 अगस्त 2024 ) को भारतीय थल सेना की चिकित्सा सेवा के महानिदेशक   director general , medical services (army )  का पदभार ग्रहण किया. वह इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं.  इससे पहले, वह एयर मार्शल के पद पर पदोन्नति के बाद महानिदेशक अस्पताल सेवा (सशस्त्र बल) का पद संभालने वाली पहली महिला थीं.

लेफ्टिनेंट जनरल (डॉक्टर ) साधना नायर ने पुणे स्थित सशस्त्र बल चिकित्सा महाविद्यालय ( armed forces medical college)  से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और दिसंबर 1985 में सेना चिकित्सा कोर ( army medical corps ) में कमीशन हासिल किया .  उनके पास पारिवारिक चिकित्सा में स्नातकोत्तर की डिग्री, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन में डिप्लोमा है.  डॉक्टर साधना एस नायर ने  नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ( all india institute of  medical sciences) में चिकित्सा सूचना विज्ञान में दो साल का प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा किया है.

लेफ्टिनेंट जनरल साधना एस नायर  को  इजरायली रक्षा बलों के साथ रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु युद्ध और स्पीज़ में स्विस सशस्त्र बलों के साथ सैन्य चिकित्सा नैतिकता में प्रशिक्षित किया गया था. वह पश्चिमी वायु कमान और भारतीय वायु सेना (indian air force ) के प्रशिक्षण कमान की पहली महिला प्रधान चिकित्सा अधिकारी भी हैं.

लेफ्टिनेंट जनरल नायर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के चिकित्सा शिक्षा घटक का मसौदा तैयार करने के लिए डॉ. कस्तूरीरंगन समिति के विशेषज्ञ सदस्य के रूप में नामित किया गया था. उनकी सराहनीय सेवा के लिए, उन्हें राष्ट्रपति द्वारा एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पश्चिमी वायु कमान और चीफ ऑफ एयर स्टाफ कमेंडेशन के साथ-साथ विशिष्ट सेवा पदक से भी सम्मानित किया गया है.