भारतीय सेना और योद्धाओं को समर्पित तरह तरह की मर्चेंडाइज की लांचिंग

144
'99 बीग्ल्स ' के योधा सिरीज़ के प्रेरक प्रोडक्ट
सेनाओं और  सैनिकों की शूरवीरता , साहस से लेकर शहादत और युद्धों के अनुभवों जैसे विषयों पर प्रकाशन के साथ साथ ऑडियो वीडियो कंटेंट के लिए ‘ फौजी डेज़ ‘ जैसी परियोजना को प्रोमोट कर रही चंडीगढ़ की ’99 बीग्ल्स ‘ ने योधा सिरीज़ के तहत प्रेरक प्रोडक्ट लांच किये हैं . इनमें टी शर्ट्स , कॉफ़ी मग और टेबल कलेंडर जैसी वस्तुएं हैं जिनपर  सेना के शौर्य , देशभक्ति और शक्ति को प्रदर्शित करती तस्वीरें  व संदेश हैं. वैसे इसका मकसद  फौजी डेज़ की आने वाली किताब योधा का प्रचार करना है. हाल ही चंडीगढ़ में सम्पन्न दो दिवसीय मिलिटरी लिटरेचर फेस्टिवल में इनकी  लांचिंग की गई.

99 बीगल्स ( 99 beagles) की सीईओ महक कौर ने बताया कि प्रोडक्ट्स बच्चों से लेकर युवाओं तक की पसंद व ज़रूरत को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. इनमे ऐसी ड्राई फिट टी शर्ट्स भी हैं जिन पर छपे चित्र और लिखावट का रंग धुंधला नहीं होता. ख़ास बात यह है कि इन टी शर्ट को महिला – पुरुष दोनों पहन सकते है. इन पर भारतीय वायुसेना के विभिन्न विमान , सैनिकों और देशभक्ति की कहानी बताती तस्वीरें हैं. फिलहाल 4  डिज़ाइन ही अभी आए हैं , कुछ नए  डिजायन भी आने वाले हैं. ड्राई फिट के अलावा कॉटन में भी यह टी शर्ट बनाई जाएंगी. अन्य प्रोडक्ट्स में कॉफ़ी मग हैं जिनमें से ख़ास   लेफ्टिनेंट जनरल के जे एस  ढिल्लों  की तस्वीर है जिन्होंने ‘ कितने ग़ाज़ी आए , कितने ग़ाज़ी गए ‘ किताब लिखी है.

महक कौर ने बताया कि यह मर्चेंडाइज उनकी वेब साइट के ज़रिये खरीदे जा सकते हैं और अभी इनकी खरीद पर  डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. योधा पुस्तक को लांच से पहले प्रमोट करने के लिए वर्ष 2024 का टेबल कलेंडर भी बिक्री के लिए रखा है जिसकी कीमत 200 रुपये है .  कैलंडर में छपी तस्वीरें  शानदार कला का नमूना है और संकलन योग्य है.

योधा : 
दो वॉल्यूम में छापे जाने वाली योधा (yodha)  के लेखक भारतीय सैन्य इतिहास लिखने के लिए मशहूर शिव कुणाल वर्मा ( shiv kunal verma ) हैं. पुस्तक का पहला वॉल्यूम रामायण , महाभारत काल के सैन्य व युद्धों से लेकर 1857 तक के इतिहास पर आधारित है जबकि दूसरे वॉल्यूम में भारत में 1957 से लेकर 1999 में करगिल लड़ाई तक का इतिहास है .