भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ ने जोधपुर में वायुसेना स्टेशन का दौरा किया और भारतीय वायुसेना तथा रशियन फेडरेशन एयरोस्पेस फोर्स (आरएफएएसएफ) के बीच चल रहे एक्स-एवियाइन्द्र 2018 में हिस्सा ले रहे बलों के साथ बातचीत की.
रूसी और भारतीय वायु सेनाओं के बीच जोधपुर में दूसरा सैन्य अभ्यास चल रहा है जिसमें आतंकवाद से निपटने के तरीकों का अभ्यास किया जा रहा है. रूसी वायु सेना के 30 वायुकर्मी इसमें हिस्सा ले रहे हैं और इनके साथ रूसी युद्धक विमान, मालवाहक विमान और हेलीकॉप्टर के पायलट भी हिस्सा ले रहे हैं.
वायुसेना प्रमुख चीफ मार्शल बी एस धनोआ को अभ्यास के विभिन्न चरणों और प्रगति की जानकारी दी गई. उसके बाद वायुसेना प्रमुख ने दोनों देशों के वायुसेना कर्मियों के साथ बातचीत भी की.
इससे पहले जोधपुर वायुसेना स्टेशन के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कोमोडोर फिलिप थॉमस ने वायुसेना प्रमुख की अगवानी की. एक्स-एवियाइन्द्र भारत-रूसी सैन्य रिश्तों का परिचायक है और इसका मुख्य उद्देश्य दोनों देशों की वायु सेनाओं के बीच आपसी सहयोग और समझ का विकास करना है.