गोल्डन एथलीट और आर्मीमैन जिनसन जानसन, भारतीय सेना ने जिसे पहचाना और तराशा

1233
जिनसन जानसन
जिनसन जानसन की गोल्डन फिनिश. Source/ADGPI

भारतीय सेना में नायब सूबेदार जिनसन जानसन (Jinson Jhonson) ने गुरुवार को जकार्ता में चल रहे 18वें एशियाई खेलों में 12वां गोल्ड मेडल दिलाया. 1500 मीटर रेस में भाग लेते हुए जानसन ने 3:44.72 मिनट में फिनिश लाइन छूकर वो कारनामा कर दिखाया जिसका इंतजार भारत को 56 साल से था. जानसन बीते 56 साल में एशियाई खेलों में यह रेस जीतने वाले पहले भारतीय बन गये हैं. जानसन 800 और 1500 मीटर रेस के विशेषज्ञ माने जाते हैं. 800 मीटर में जानसन ने रजत पदक जीता था. जानसन ने 1500 मीटर रेस के स्वर्ण पदक के लिये जैसा प्रदर्शन किया अगर उसकी तुलना 2016 के रियो ओलम्पिक से की जाए तो उन्हें वहां भी गोल्ड मेडल मिल जाता क्योंकि रियो में इस स्पर्धा का गोल्ड जीतने वाले मैथ्यू ने 3:50:00 मिनट का समय लिया था. जानसन का प्रदर्शन बरकरार रहा तो उम्मीद है कि टोक्यो ओलम्पिक में वह गोल्ड जीत लाएंगे.

जिनसन जानसन
जिनसन जानसन स्वर्णिम रेस जीतने के बाद. Source/ADGPI

जिनसन जानसन

जिनसन जानसन गोल्ड जीतने के बाद उन्हीं श्रीराम सिंह के साथ जिनका नेशनल रिकार्ड जिनसन ने इसी साल जून में तोडा था. Source/Twitterकेरल के कोझीकोड जिले के Chakkittapara कस्बे में 15 मार्च 1991 को जन्मे जानसन ने केरल स्पोर्टस काउंसिल के कोट्टायम स्थित स्पोर्टस हास्टल में ट्रेनिंग प्राप्त की है. 2009 में जानसन भारतीय सेना में शामिल हुए और जुलाई 2015 में उन्हें जूनियर कमीशंड आफिसर के रूप में हैदराबाद में पोस्टिंग मिली. दरअसल ये सेना ही है जिसने जानसन जैसे हीरे को न सिर्फ पहचाना बल्कि उसे तराश कर सेना और देश का मान बढाया.

जानसन का ट्रैक एंड फील्ड रिकार्ड शानदार रहा है. उन्होंने 2016 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में 800 मीटर में भाग लिया था. 2018 के कामनवेल्थ खेलों की 1500 मीटर स्पर्धा में भले ही पांचवा स्थान प्राप्त किया लेकिन नया राष्ट्रीय रिकार्ड बना दिया. जानसन ने यह कारनामा करते हुए बहादुर प्रसाद का 23 साल पुराना रिकार्ड ध्वस्त कर दिया. जानसन ने 2015 की एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में, जो वुहान में हुई थी, 1:49.98 की टाइमिंग के साथ सिल्वर मेडल जीता था. उसी साल थाइलैंड में एशियाई ग्रां प्री में जानसन ने तीन गोल्ड मेडल भी जीते थे.

यह इतना मेधावी और वर्ल्ड क्लास एथलीट है कि जुलाई 2016 में बेंगलुरु में अपना ही समय सुधारते हुए 1:45.98 का समय निकालते हुए 800 मीटर में 2016 के ग्रीष्मकालीन खेलों के लिये क्वालीफाई किया था. यह समय ओलम्पिक क्वालिफिकेशन स्टैंडर्ड (1:46:00) से कम ही था. यही नहीं जून 2018 में इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जानसन ने 800 मीटर में 1:45:65 सेकंड का समय निकालकर श्रीराम सिंह का नेशनल रिकार्ड तोड दिया था.