ब्लड कैंसर को मात देकर फौजी अफसर बनी ये लड़की

376
ब्लड कैंसर
ब्लड कैंसर से ग्रस्त सैनिक अधिकारी नेता.

इजराइल की ये महिला सैनिक अधिकारी न सिर्फ पूरे विश्व के लिए सैन्य समुदाय और वर्दीधारी बलों के लिए फख्र बनी बल्कि ब्लड कैंसर जैसे खतरनाक रोग से ग्रस्त पीड़ितों के लिए भी प्रेरणा है. बचपन में इस अधिकारी को ल्यूकीमिया हुआ था लेकिन इस साहसी लड़की ने न सिर्फ उस बीमारी को परास्त किया बल्कि सेना में भी ख़ास जगह बनाई.

इजराइल डिफेन्स फोर्सेस ने नेता नाम की इस सैनिक महिला अधिकारी के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट पब्लिश की है. नेता सिर्फ 10 साल की थी जब इनको ल्यूकीमिया (leukemia) ने अपनी चपेट में लिया था. नेता वर्तमान में इजराइल डिफेन्स फोर्सेस (आई डी एफ – IDF) की अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग इकाई (International Cooperation Unit) में प्रोटोकॉल ऑफिसर हैं. विश्व कैंसर दिवस पर #WorldCancerDay पर आईडीएफ ने नेता के जीवन और उनकी उपलब्धियों के बारे में जानकारी साझा की है. नेता की कहानी करोड़ों कैंसर पीड़ितों के लिए हौसला बढ़ाती है.