सिर्फ 50 साल की उम्र में आईपीएस दीपक रतन की हृदय गति रुकने से मृत्यु

496

भारतीय पुलिस सेवा ( indian police service  ) के  अधिकारी दीपक रतन का सोमवार को हृदय गति  रुक जाने  से निधन हो गया है. वे महज़ 50 साल के थे . आईपीएस दीपक रतन के निधन की  खबर आने  के बाद पूरे पुलिस विभाग में शोक है.  उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस दीपक रतन वर्तमान में केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल  ( crpf) सीआरपीएफ में महानिरीक्षक (  ig आईजी  ) के ओहदे पर तैनात  थे. सीआरपीएफ में प्रतिनियुक्ति  पर आए दीपक रतन की तैनाती  नॉर्थ सेक्टर में आईजी ( एडमिन )  के तौर पर  थी.

दीपक रतन 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और उन्होंने अपनी बैचमेट आईएएस अधिकारी कामिनी चौहान से प्रेम विवाह किया था . वर्तमान में कामिनी चौहान भी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं . कामिनी रतन चौहान मेरठ में पहली महिला डीएम रही हैं.

आईपीएस दीपक रतन को  सोमवार शाम  सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल ले जाया गया  जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया.

मूल रूप से मध्य प्रदेश के भोपाल के रहने वाले  दीपक रतन का जन्म 26 सितंबर 1973 को हुआ था.  इंजीनियर बनने के बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज़ की परीक्षा पास की और 1997 में  उनका आईपीएस सेवा के लिए चयन हुआ.  2020 के अगस्त  में अलीगढ़ रेंज के आईजी पद पर तैनाती के दौरान उनको केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआरपीएफ भेजा गया था.

आईपीएस दीपक रतन को  राष्ट्रपति के वीरता पदक, पुलिस महानिदेशक  की गोल्ड कमेंडेशन डिस्क समेत कई सम्मान भी मिले थे . संभवत वे एकमात्र आईपीएस थे जिसे नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फेशन टेक्नोलॉजी का डायरेक्टर बनाया गया हो. 2008 से 2011 तक दीपक रतन एन आई एफ टी  ( national institute of fashion technology) के निदेशक रहे हैं . छात्र जीवन के दौरान उन्होंने 1990 से 1994 के बीच मौलाना आज़ाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की डिग्री ली. इसके बाद 1994 से 1996 के बीच   इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट , अहमदाबाद Indian Institute of Management Ahmedabad से उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट की पढ़ाई की .