चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को अन्य लोगों के अलावा भारत की सरहद तथा जल, नभ और धरती की रक्षा करने वाले जवानों ने अद्भुत तरीके से योग किया. इनकी तस्वीरें बहुत शानदार हैं. समुद्र में नौसेना ने योग किया तो आईटीबीपी के जवानों ने लद्दाख के बर्फीले रेगिस्तान पर 18 हजार फीट की ऊंचाई पर योग किया. नौसेना ने जापानी नौसेना के साथ आईएनएस सहयाद्रि पर समुद्र में योग किया. सेना की मध्य कमान के अंतर्गत आने वाले सात राज्यों के परिक्षेत्रों के विभिन्न सैन्य फॉर्मेशनों एवं स्थापनाओं में तैनात लगभग 35000 सैन्यकर्मियों एवं उनके परिजनों ने योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक भाग लिया. हम आपके लिये कुछ खास तस्वीरें लाए हैं.
इसके अलावा राजस्थान के कोटा में एक जगह पर करीब दो लाख लोगों ने योग कर एक विश्व रिकॉर्ड बनाया. यह कार्यक्रम योग गुरु बाबा रामदेव व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की मौजूदगी में आरएसी मैदान में हुआ. अब तक यह रिकॉर्ड मैसूर के नाम था, जहां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर एक जगह 55,506 लोगों ने एक साथ योग किया था. फिलहाल हमारे वीरों की तस्वीरें यहाँ देखिये…