भारतीय सेनाओं के लिए खरीदे जा रहे नए हथियारों और उपकरणों का निरीक्षण

101
उप सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार ने हथियारों, उपकरणों और अन्य सामान का निरीक्षण किया.
भारत  के थल सेना के उप प्रमुख  लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार  (   Lt. Gen.  MV Suchindra Kumar ) ने ध्रुव कमान का दौरा किया और अत्याधुनिक हथियारों, उपकरणों और अन्य रसद संपत्तियों का निरीक्षण किया.

भारतीय सेना के अतिरिक्त सार्वजनिक सूचना महानिदेशालय (एडीजीपीआई) के अनुसार, कमांड की चुनौतीपूर्ण परिचालन की ज़रूरतों  को पूरा करने के लिए इन हथियारों और उपकरणों की खरीद की जा रही है.

एडीजीपीआई (adgpi) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “इन नई प्रौद्योगिकी परिसंपत्तियों के शामिल होने से पारंपरिक, उग्रवाद विरोधी और आतंकवाद विरोधी अभियानों में परिचालन क्षमताओं में वृद्धि होगी.”