तारिणी बिना रुके 45 हज़ार किलोमीटर के अभियान पर निकली

166
भारतीय नौसेना
आईएनएस मांडोवी के कमानाधिकारी कॉमोडोर संजय पांडा ने गोवा में नौकायान अभियान को झंडी दिखाकर रवाना किया.

भारतीय नौसेना की नौका आईएनएसवी तारिणी पर सवार छह सदस्यों का दल पोर्ट लुई (मॉरीशस) के लिए एक अभियान पर निकला है. आईएनएस मांडोवी के कमानाधिकारी कॉमोडोर संजय पांडा ने आज (20 अगस्त, 2022) तड़के गोवा में नौकायान अभियान को झंडी दिखाकर रवाना किया. छह सदस्यीय इस दल में तीन महिला अधिकारी हैं.

नौसेना के मुताबिक़ तकरीबन 2500 नॉटिकल माइल्स (लगभग 45,000 किलोमीटर) की एक तरफ की दूरी तय करने में इनको 20-21 दिन लगेंगे. इस दौरान दल को कठिनाइयों से भरे मौसम और मानसून में हलचल भरे समुद्री हालात का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा ऐसे हालात में समुद्री सफर के दौरान अभियान दल को नौका को दुरुस्त रखना होगा, मशीनों की निरंतर जांच करनी और अपना भोजन भी बनाना है. भारतीय तट से विदा होने के बाद यह सफर बिना रुके पूरा किया जाना है.

भारतीय नौसेना
भारतीय नौसेना की नौका आईएनएसवी तारिणी.

भारतीय नौसेना के पास समुद्री यात्रा करने वाली छह नौका हैं. इनमें आईएनएसवी महादेई, आईएनएसवी तारिणी, आईएनएसवी बुलबुल, आईएनएसवी हरियाल, आईएनएसवी कदलपुरा और आईएनएसवी नीलकंठ शामिल हैं. ये सभी नौकाएं नियमित रूप से नौसेना कर्मियों के छोटे दल के साथ समुद्री अभियान पर निकलती हैं. इन अभियानों में दल के सदस्यों का चुनाव नौसेना कर्मियों की स्वेच्छा से होता है, जिसके लिये नौकायन का पर्याप्त अनुभव होना चाहिए.

समुद्र में नौकायन करना काफी कठिन रोमांचक खेल है. इन महासागर नौकायन अभियानों से रोमांचकता की भावना पैदा करने, जोखिम उठाने की क्षमता बढ़ाने और नौवहन, संचार, इंजन व नाव पर लगी मशीनों के तकनीकी परिचालन, ‘इनमारसैट’ उपकरणों को चलाने, लॉजिस्टिक की योजना बनाने आदि की जानकारी बढ़ाने में मदद मिलती है. इसके जरिये भारतीय नौसेना को पूरे विश्व में अपनी मैत्रीपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराने में भी सहायता होती है, जैसे सागर परिक्रमा और केपटाउन से रियो दी जनेरियो दौड़, आईओएनएस तथा बंगाल की खाड़ी नौकायन अभियान.

भारतीय नौसेना
पोर्ट लुई (मॉरीशस) के लिए एक अभियान पर निकला आईएनएसवी तारिणी पर सवार छह सदस्यों का दल.

तारिणी ने 2017 में ‘नाविका सागर परिक्रमा’ के तहत दुनिया का चक्कर लगाया था. इसमें हिस्सा लेने वाले दल में सभी महिला अधिकारी थीं. मौजूदा अभियान में लैंगिक संतुलन से काम लेते हुये तीन पुरुष और तीन महिला अधिकारियों का चयन किया गया है. नौका की कप्तानी भारतीय नौसेना के सबसे अनुभवी नौका चालक कैप्टन वीडी महर्षि कर रहे हैं. अन्य सदस्यों में कमांडर विकास शेयोरन, ले. कमांडर पायल गुप्ता, ले. कमांडर कौशल पेडनेकर, ले. कमांडर डीलिना के. और ले. कमांडर रूपा ए. शामिल हैं.