भारतीय तटरक्षक ( indian coast guard ) ने मंगलवार को गुजरात में समुद्र में 50 लोगों को प्रचंड चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से बचाने के शानदार ऑपरेशन पूरा किया . ये लोग गुजरात के ओखा में फंसे थे जिन्हें बचाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. इनके बारे में हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच) ने सूचना दी थी .
एक प्रेस रिलीज़ के मुताबिक़ हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (directorate general of hydrocarbons) ने 12 जून, 2023 को गुजरात में ओखा से , 25 नॉटिकल मील , फासले पर पश्चिम में स्थित जैक अप रिग ‘की सिंगापुर/01‘( KEY SINGAPORE/01 ) से चालक दल के 50 लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) बल से अनुरोध किया था.
मदद का अनुरोध मिलने पर आईसीजी ने खराब मौसम और उफान मार रहे समुद्र में रिग पर सवार सभी 50 चालकों की सुरक्षित निकासी के लिए अभियान शुरू किया. बचाव कार्यों के लिए आईसीजी के जहाज़ शूर को तुरंत उनकी ओर मोड़ कर दिया गया. इस बीच, भारतीय तटरक्षक हेलीकॉप्टर (सीजी 858) को भी लोगों की निकासी के लिए राजकोट से ओखा के लिए तैनात कर दिया गया.
इस मुश्किल ऑपरेशन में, आईसीजी ने 12 जून की शाम तक चालक दल के 26 सदस्यों को सुरक्षित निकाला. यह ऑपरेशन अगले दिन फिर से शुरू हुआ, जिसमें चालक दल के बाकी 24 सदस्यों को सुरक्षित निकाला गया . इस तरह चालक दल के सभी 50 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. यह ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।
दरअसल , 6 जून से ही अरब सागर में चक्रवात बिपरजॉय (अत्यंत प्रचंड चक्रवाती तूफान) देखा गया है. ये कोई पहली बार नहीं है कि भारतीय तटरक्षक ने ऐसा ऑपरेशन किया हो . भारतीय तटरक्षक समुद्र में पूर्व निर्धारित क्रिया और बचाव के उपाय करता रहा है.