भारतीय तटरक्षक बल का ध्रुव हेलीकॉप्टर गुजरात में दुर्घटनाग्रस्त : 3 की जान गई

5
ध्रुव हेलीकॉप्टर के गुजरात में दुर्घटनाग्रस्त होते वक्त के वीडियो से ली गई तस्वीर
भारतीय तटरक्षक बल (indian coast guard) का एक उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर (advanced light helicopter ) ध्रुव आज दोपहर  गुजरात के पोरबंदर में भयानक दुर्घटना का शिकार  हो गया  . लैंडिंग के वक्त आग की लपटों में घिरे ध्रुव हेलीकॉप्टर में सवार चालक दल के तीनों सदस्यों की जान चली गई . इनमें दो पायलट थे  और एक हवाई गोताखोर. इनके नाम अभी बताए नहीं गए.
हेलिकॉप्टर  दुर्घटना  ( helicopter accident ) के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ़ इन्क्वायरी शुरू कर दी गई है .
भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी ) ने एक बयान में कहा है कि  “आईसीजी एएलएच एमके-III हेलीकॉप्टर सीजी 859 5 जनवरी को लगभग 1215 बजे पोरबंदर हवाई अड्डे के रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.  घटना के समय आईसीजी हेलीकॉप्टर में 2 पायलट और 1 एयर क्रू गोताखोर थे और यह एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था.”
       चार महीने पहले सितंबर में, पोरबंदर के पास अरब सागर में एएलएच एमके-III हेलीकॉप्टर के गिरने का हादसा हुआ था. इसमें सवार  चालक दल के तीन सदस्य लापता हो गए थे. बाद में उनमें से दो के शव खोज लिए गए  लेकिन मिशन की कमान संभाल रहे पायलट राकेश कुमार राणा की तलाश जारी रही. तकरीबन एक महीने की खोज के बाद, उनका शव अक्टूबर में गुजरात तट से तटरक्षक बल ने  बरामद किया गया.

पोरबंदर तट से लगभग 30 समुद्री मील दूर मोटर टैंकर हरि लीला पर सवार एक घायल व्यक्ति को निकालने की कोशिश करते समय हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ था.

तटरक्षक बल के अलावा  ध्रुव हेलीकॉप्टर का काफी इस्तेमाल भारतीय थल  सेना, नौसेना और वायु सेना करती है .  दो साल पहले इनमें कुछ खामियां सामने आई थीं लिहाज़ा उनकी उड़ानें रोक दी गई थीं . साथ ही उनका सुरक्षा ऑडिट किया गया जिसके बाद ही फिर से उनको उड़ाना शुरू किया गया .