वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के शौक़ीन पत्रकार राही कपूर की खींची गई एक तस्वीर को भारतीय सेना की तरफ से आयोजित फोटो प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ फोटो घोषित करते हुए प्रथम पुरस्कार दिया गया है. ये एक ऑनलाइन फोटो मुकाबला था जिसका आयोजन सेना की 16 कोर (16 corps ) यानि वाइट नाइट कोर (white knight corps) ने किया था. जम्मू कश्मीर के पूंछ ज़िले में सक्रिय पत्रकार श्री कपूर रक्षक न्यूज़ के सहयोगी भी हैं.
राही कपूर को बुधवार को आयोजित राजौरी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 16 कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ( lt. gen. manjinder singh) ने प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्रदान किया. सेना और जनता के संबंधों पर आधारित विषय वस्तु वाली इस प्रतियोगिता का शीर्षक ‘अवाम और जवान’ था. जिस तस्वीर को प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया, उसमें एक सैनिक और स्थानीय बालक को दिखाया गया है. लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह ने राही कपूर के पेशेवर हुनर और तस्वीर की सराहना की.