सेना में पशुओं की कद्र , सेना प्रमुख जनरल पांडे ने इस खच्चर को अवार्ड दिया

182
खच्चर को अवार्ड
सेना प्रमुख जनरल पांडे ने इस खच्चर को अवार्ड दिया.

भारत के 75 वें सेना दिवस के अवसर पर सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने सेना के एक खच्चर को अवार्ड दिया है. इस खच्चर की खुर संख्या 122 (hoof number 122) है. सेनाध्यक्ष जनरल पांडे से सम्मान पाने वाला ये खच्चर काले और भूरे रंग का है. अधिकारियों का कहना है कि खच्चर दूर दराज़ के इलाकों में तैनात सैनिकों तक सीधे सामान सप्लाई करने की अहम भूमिका अदा करते हैं.

सेना ने एक बयान में कहा कि सेना की पशु परिवहन इकाइयां दूर दराज़ के इलाकों में सेना को चुनौतीपूर्ण हालात में रसद सप्लाई करती हैं. खच्चर संख्या 122 को सेना दिवस 2023 के अवसर पर आर्मी स्टाफ कमेंडेशन कार्ड प्रदान किया गया.