कश्मीर में मुठभेड़: सेना के कर्नल, मेजर, पुलिस के एसआई समेत 5 शहीद

257
आतंकियों से मुकाबले में शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद.

भारत के केंद्र शासित क्षेत्र जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के बंधक बने एक परिवार को छुड़ाने के लिए की गई कार्रवाई के दौरान भारतीय सेना के दो अधिकारी और दो जवानों के साथ जम्मू कश्मीर पुलिस के एक सब इन्स्पेक्टर की शहादत हो गई. सेना और पुलिस की इस संयुक्त टीम की तरफ से हंदवाड़ा में किये गये इस ऑपरेशन में दो आतंकवादी मारे गये और परिवार को सुरक्षित निकाल लिया गया था. शहीद होने वालों में भारतीय सेना के कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नाइक राकेश कुमार और लांस नाइक दिनेश सिंह हैं. वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस के सब इन्स्पेक्टर शकील क़ाज़ी भी इस ऑपरेशन में शहीद हुए.

शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा (फाइल फोटो)
शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा अपनी बेटी के साथ (फाइल फोटो)
शहीद लांस नाइक दिनेश सिंह और नाइक राकेश कुमार

भारत के थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने तमाम सैनिकों की तरफ से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. सेना की तरफ से प्रवक्ता के तौर एडीजी पीआई ने ट्वीट करके कहा है कि ये ऑपरेशन भारतीय सेना के अपने देशवासियों की जान की हिफाज़त के मजबूत इरादे को परिलक्षित करता है. कमान अधिकारी का मोर्चे पर सामने आकर नेतृत्व करना ‘खुद से पहले सेवा’ के कथन को साबित करता है. सेना ने शहीद साथियों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना को भीतर तक परेशान करने वाली और दर्दनाक बताया है.

जम्मू कश्मीर पुलिस के सब इन्स्पेक्टर शकील क़ाज़ी