जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) के मेंढर के ओपी हिल स्टेडियम में दो दिन चला उत्सव कला और हुनर के कई आयाम लेकर लोगों के सामने आया. सीमांत इलाकों में स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर सेना की तरफ से की जाने वाली गतिविधियों में से एक शानदार सांस्कृतिक आयोजन की तरह इसे याद रखा जाएगा जिसमें जम्मू कश्मीर ही नहीं भारत के कुछ अन्य हिस्सों से भी आए कलाकारों ने शिरकत की, अपने जलवे दिखाए और लोगों का दिल जीता.
भारतीय सेना की 16 कोर (16 corps) यानि वाइट नाइट (white knight) के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह इस सांस्कृतिक उत्सव के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे. उन के साथ कोर कमांडर मेजर जनरल राजीव पूरी समेत सेना के अन्य अधिकारियों ने भी शिरकत की. उत्सव का आयोजन थल सेना की 120 भिम्बर गली ब्रिगेड (120 BG Brigade) की तरफ मेंढर में करवाया गया. इस दौरान सेना के एक ‘मेंढर आइडल खिताब’ और ‘शेर ए मेंढर’ मुकाबला भी करवाया. इस कम्पीटीशन में यहां छात्रों को अपना हुनर दिखाने का एक मौका भी मिला. सेना के और कई स्थानीय प्रशासन के विभागों को भी आमंत्रित किया गया जिन्होंने आम जनता के लिए उपलब्ध सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारियां देकर जागरूक किया.
समारोह के समापन पर तमाम प्रतिभागियों को सेना की तरफ से इनाम देकर सम्मानित किया गया. विजेताओं को पुरस्कार के तौर पर तोहफे और नगद राशि भी दी गई. कार्यक्रम में जम्मू के मशहूर नटरंग ग्रुप, शुभम म्यूजिकल ग्रुप, राजस्थान का कठपुतली शो, राजस्थानी नृत्य कला, सेना का लेजियम डांस, डॉग शो का आयोजन हुआ. इस अवसर पर अपने संबोधन में वाइट नाइट (white knight) के कमांडर लेफ्टिनेंट जरनल मनजिंदर सिंह ने कहा कि भारत देश का भविष्य यह बच्चे हैं जिन्हें इस तरह के मंच की ज़रूरत है. उन्होंने कहा कि सेना की तरफ से इनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हमेशा ही सहयोग किया जाता रहेगा.