भारतीय और अमेरिकी सेना का पहला संयुक्त एचएडीआर अभ्यास TIGER TRIUMPH

492
Symbolic Pic

भारतीय और अमेरिकी सेना का पहला संयुक्त त्रिसेना मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (एचएडीआर HADR) अभ्यास ‘टाइगर ट्रिम्फर’(TIGER TRIUMPH) 13 से 21 नवंबर तक पूर्वी समुद्री तट पर आयोजित किया जा रहा है. इस अभ्यास में भारतीय नौसेना के जहाज जलअश्वस, ऐरावत और संध्यक, 19 मद्रास एवं 7 गार्ड्स की भारतीय सेना की टुकडि़यां और भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर और रैपिड एक्शन मेडिकल टीम (आरएएमटी) हिस्सा लेंगे. अमेरिका का प्रतिनिधित्व थर्ड मैरिन डिवीज़न (3 marine division) की टुकडि़यों के साथ अमेरिकी नौसेना जहाज जर्मनटाउन करेंगे.

सेना की तरफ से जारी एक प्रेस बयान के मुताबिक़ ‘टाइगर ट्रिम्फ’ (TIGER TRIUMPH) अभ्यास का मकसद एचएडीआर अभियान अंत: पारस्परिक्ता का विकास करना है. इसके तहत बंदरगाह चरण के विशाखापत्तनम में 13 से 16 नवंबर, तक आयोजित किए जाने का कार्यक्रम है. एक संयुक्त ध्वजा परेड के साथ उद्घाटन समारोह का आयोजन 14 नवंबर को आईएनएस जलअश्व पर किया जाएगा. दोनों नौसेनाओं के जवान प्रशिक्षण दौरों, विषयवस्तु विशेषज्ञ विनिमय, क्रीड़ा स्पर्धाओं, सामाजिक मेलजोल में हिस्सा लेंगे. बंदरगाह चरण की समाप्ति पर निर्धारित टुकडि़यों के साथ जहाज सामुद्रिक चरण के लिए प्रस्थान करेंगे और सामुद्रिक, एम्फिबियोस और एचएडीआर अभियान शुरू करेंगे.

काकिनाड़ा में एचएडीआर पर पहुंचने के बाद अभ्यास परिदृश्य पर राहत बलों की लैंडिंग शुरू होगी. एचएडीआर अभ्यास क्षेत्र में एक संयुक्त कमान और नियंत्रण केंद्र की स्थापना संयुक्त रूप से भारतीय सेना और अमेरिकी नौसेना द्वारा की जाएगी. आईएएफ आरएएमटी और अमेरिकी नौसेना मेडिकल टीम पीडि़तों को डाक्टरी सहायता उपलब्ध कराने के लिए एक चिकित्सा सुविधा शिविर की स्थापना करेंगे. यह अभ्या‍स 21 नवंबर को अमेरिकी नौसेना के जहाज जर्मनटाउन पर आयोजित समापन समारोह के साथ संपन्न होगा.