भारतीय वायुसेना का हॉक विमान कलाईकुंडा में दुर्घटना का शिकार हुआ

98
दुर्घटनाग्रस्त हॉक ट्रेनर विमान

भारतीय वायु सेना का एक हॉक प्रशिक्षण  विमान ( hawk trainer aircraft )  मंगलवार को एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान पश्चिम बंगाल राज्य के कलाईकुंडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोनों पायलटों ने खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था .  हालांकि विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर नागरिक क्षेत्र में गिरा, लेकिन किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. इस विमान  हादसे  दुर्घटना की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी.

भारतीय वायु सेना ( indian air force )  ने एक बयान में कहा था कि दोनों पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गए और दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी  ( court of inquiry)  का गठन कर दिया  गया है.

कोर्ट ऑफ इंक्वायरी दुर्घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गौर करेगी, जिसमें संभावित तकनीकी खराबी या किसी भी प्रकार की मानवीय त्रुटि की आशंका भी शामिल है.

बताया जा रहा है कि विमान हॉक प्रशिक्षण उड़ान से लौटते समय शाम 4 से 5 बजे के बीच कलाईकुंडा वायु सेना स्टेशन के पास एक नागरिक क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ . सौभाग्य से नागरिक बस्तियों के निकट होने के बावजूद, किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है. कलाईकुंडा (kalaikunda ) में यह वायु सेना स्टेशन मुख्य रूप से एक प्रशिक्षण अड्डे  के तौर पर काम करता है.

हॉक विमान:
बीएई सिस्टम्स द्वारा निर्मित, हॉक जेट-संचालित उन्नत ट्रेनर वाला एक विमान है जिसे  दुनिया भर की विभिन्न वायु सेना ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल करती हैं .  हॉक को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह उन पायलटों को ट्रेनिंग देने में काम में लिया जा सके जिन्हें उच्च श्रेणी के लड़ाकू विमानों को उड़ान प्रशिक्षण देना हो . इसमें एक टेंडेम-सीट कॉकपिट (tandem-seat cockpit) व्यवस्था है ताकि प्रशिक्षक पायलट को उड़ान के दौरान मार्गदर्शन और निर्देश  दे सके .