भारतीय वायु सेना में डब्ल्यू एस शाखा को मंजूरी दी गई

94
Weapon System Branch
भारतीय वायु सेना के लिए हथियार प्रणाली शाखा (weapon system branch) के निर्माण को मंजूरी.

भारतीय वायु सेना के लिए एक ऐतिहासिक कदम में भारत सरकार ने एक नई शाखा के निर्माण को मंजूरी दी है, जिसका नाम हथियार प्रणाली शाखा (weapon system branch ) रखा गया है. डब्ल्यूएस शाखा का निर्माण सभी हथियार प्रणाली ऑपरेटर एकीकृत होकर एक सत्ता के अंतर्गत आ जाएंगे जो सभी ज़मीन-आधारित एवं विशेष एयरबोर्न हथियार प्रणालियों के सैन्य अभियान संबंधी नियंत्रण के लिए समर्पित होगी.

भारतीय वायु सेना की डब्ल्यू एस शाखा सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, दूर से संचालित विमान और ट्विन/एक से अधिक चालक दल वाले विमानों में हथियार प्रणाली ऑपरेटरों की चार विशेष धाराओं में ऑपरेटरों को शामिल करेगी. यह शाखा भारतीय वायु सेना (indian air force) की युद्ध लड़ने की क्षमता को बढ़ाने में काफी योगदान देगी.

भागवद गीता से लिया गया है भारतीय वायु सेना का आदर्श वाक्य मित्र शुक्रिया, बस यही देखने और बताने की कोशिश है कि इस खूबसूरत प्रांत में बहुत कुछ है. कश्मीर का मतलब सिर्फ आतंकवाद, डल झील, गुलमर्ग और पहलगाम आदि ही नहीं है. कोशिश है यहाँ के ज्यादा से ज्यादा रूप और रिश्ते देखने समझने की. यही लोगों तक साझा करने की कोशिश है.