भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग 29 दुर्घटनाग्रस्त

30
राजस्थान के बाड़मेर में दुर्घटना का शिकार हुआ भारतीय वायुसेना का मिग-29 विमान.
भारतीय वायु सेना का एक लड़ाकू विमान मिग 29 ( MIG 29 ) सोमवार की रात एक दुर्घटना का शिकार हो गया . लेकिन विमान का  पायलट सुरक्षित है .  यह दुर्घटना राजस्थान के बाड़मेर की है. यह  मिग  नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था.

वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि सोमवार देर रात बाड़मेर में भारतीय वायुसेना का एक मिग-29 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि, पायलट समय रहते सुरक्षित निकल गया और दुर्घटना में किसी अन्य  तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.

भारतीय वायुसेना ने  सोशल मीडिया एक्स पर अपने हैंडल से डाली पोस्ट में  कहा, “बाड़मेर सेक्टर में नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान, भारतीय वायुसेना के मिग-29 में गंभीर तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण पायलट को विमान से खुद को निकालना  पड़ा. पायलट सुरक्षित है और किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.” पोस्ट में आगे  कहा गया है  कि “कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं. ”

मिग 29 के क्रैश (mig crash ) होने की सूचना मिलने पर बाड़मेर ज़िले के  कलेक्टर निशांत जैन और पुलिस अधीक्षक ( एसपी )   नरेंद्र सिंह मीणा  जिले के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. श्री मीणा  ने बताया कि यह दुर्घटना बाड़मेर के उत्तरलाई एयरबेस के पास हुई.

बाड़मेर में मिग 29 के क्रेश  होने का मंजर देखने वाले स्थानीय  लोगों ने बताया कि जोरदार धमाके के बाद विमान में आग लग गई थी. हालांकि, अच्छी बात यह थी कि पायलट ने दुर्घटना से पहले विमान को सुनसान जगह पर ले जाने में कामयाबी हासिल कर ली थी.