भारतीय वायुसेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान शिवपुरी (ग्वालियर) के पास वायुसेना का मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सिस्टम में खराबी आने के बाद दोनों पायलट सुरक्षित निकल गए. वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं. वायुसेना ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “आज नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान शिवपुरी (ग्वालियर) के पास वायुसेना का मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सिस्टम में खराबी आने के बाद दोनों पायलट सुरक्षित निकल गए। वायुसेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं.”
लड़ाकू विमान मिराज़ :
फ्रांस के डसॉल्ट एविएशन ( dasault aviation)के बनाए फाइटर जेट मिराज 2000 ने पहली बार 1978 में उड़ान भरी थी. फ्रांसीसी वायु सेना में इसे 1984 में शामिल किया गया था. डसॉल्ट ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि कुल 600 मिराज 2000 ( mirage 2000 ) का उत्पादन किया गया . उनमें से 50 प्रतिशत भारत सहित आठ देशों को निर्यात किए गए.
वैसे मिराज 2000 का एक सिंगल-सीटर संस्करण भी है. भारतीय वायु सेना ने करगिल युद्ध के दौरान मिराज 2000 की कामयाबी देखी थी . मिराज़ 2000 ने उस युद्ध के दौरान में आतंकवादियों और पाकिस्तानी सेना के कब्जाए गए पहाड़ी इलाकों पर बड़ी सटीकता के साथ लेजर-गाइडेड बम गिराए थे .