Indian Air Force प्रमुख बीरेन्दर सिंह धनोआ जापान यात्रा पर

946
Indian Air Force
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीरेन्दर सिंह धनोआ.

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीरेन्दर सिंह धनोआ 10 से 14 दिसंबर, 2018 तक जापान की सद्भावना यात्रा पर हैं. इस यात्रा का उद्देश्य भारत और जापान की वायु सेनाओं के बीच मौजूदा रक्षा सहयोग को और मजबूती प्रदान करना है.

एक प्रेस बयान के मुताबिक़ जापान प्रवास के दौरान वायु सेना प्रमुख जापान के रक्षा मंत्री ताकेसी ईवाया, जापान के सेना प्रमुख जनरल योशीनारी मारूमू, वायु सेना प्रमुख कोकूजेईताई तथा सेना की संयुक्त कमान के प्रमुख कात्सुतोसी कावानो से मुलाकात करेंगे.

वायुसेना प्रमुख श्री धनोआ जापान के कई सैनिक प्रतिष्ठान भी देखने जायेंगे और वहां के अधिकारियों से मुलाकात कर दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों को बढ़ाने के उपायों पर विचार साझा करेंगे. माना जा रहा है वायु सेना प्रमुख की यह जापान यात्रा दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध मजबूत बनाने के साथ ही भविष्य में इसके लिए सहयोग के नए रास्ते भी खोलेगी.