भारतीय वायु सेना ने एक अफ़सोसनाक हादसे में अपने एक तजुर्बेकार अधिकारी ग्रुप कैप्टन जी एस चीमा को खो दिया . हादसा पंजाब के पटियाला में हुआ और इस हादसे में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का एक कैडेट भी जख्मी हुआ है.
वायु सेना के प्रवक्ता के मुताबिक़ ये हादसा पटियाला में 24 फरवरी को तब हुआ जब ग्रुप कैप्टन जी एस चीमा प्रशिक्षण उड़ान पर एनसीसी के माइक्रोलाइट विमान को उड़ा रहे थे. उनके साथ में एनसीसी कैडेट प्रशिक्षु विपिन कुमार यादव थे जो पटियाला के महिंदरा कॉलेज के छात्र हैं. पटियाला एविएशन क्लब एअरपोर्ट पर विमान ने जैसे ही उड़ान भरी , गिर कर क्रेश हो गया. ग्रुप कैप्टन चीमा और कैडेट विपिन , दोनों ही घायल हो गये लेकिन ग्रुप कैप्टन चीमा की चोटें ज्यादा थीं. उन्होंने प्राण त्याग दिए. विपिन का चण्डीगढ़ स्थित कमांड अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कैडेट विपिन के जल्द ठीक होने की कामना प्रकट की है.