भारत और थाईलैंड की नौसेना एक दूसरे को सूचनाएं देंगी

421
नौसेना
थाईलैंड नौसेना के कमांडर-इन-चीफ एडमिरल लुईचाए रडिट ने रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाक़ात की.

थाईलैंड नौसेना (Thai Navy) के कमांडर-इन-चीफ एडमिरल लुईचाए रडिट (Admiral Luechai Ruddit) चार दिन के भारत के दौरे पर हैं. उनके साथ Thai Navy का 9 सदस्यीय शिष्टमंडल भी आया है. Thai Navy का कार्यभार सम्भालने के बाद उनकी यह पहली भारत यात्रा है जिसका मकसद भारत और थाईलैंड के बीच नौसैनिक रिश्तों को मजबूती देना है.

18 दिसम्बर से शुरू हुई अपनी यात्रा के दौरान Thai Navy प्रमुख ने भारत के Navy प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाक़ात की.

इस दौरान थाईलैंड और भारत के बीच Navy संबंधी सूचनाओं के आदान-प्रदान के बारे में एक तकनीकी समझौते पर भी हस्ताक्षर हुए जिससे क्षेत्र में Indian Navy और Thai Navy के बीच सामुद्रिक जागरूकता बढ़ने की उम्मीद की जाती है.

Thai Navy एडमिरल लुईचाए रडिट प्रमुख मुंबई स्थित पश्चिमी नौसेना कमान का दौरा करेंगे. वहां वे वरिष्ठ Navy अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे और विभिन्न Navy यूनिट में भी जायेंगे.